प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक के लिए 23-24 दिसंबर, 2015 को रूस का दो दिवसीय दौरा किया। मई 2014 में सत्ता में आने के बाद यह उनकी रूसी परिसंघ की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यस्था, ऊर्जा, विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग को गहन करने, तथा दोनों देशों के बीच पहले से ही मजबूत जन दर जन संबंधों को आगे बढ़ाने के प्रयोजन से यात्रा ने समय की कसौटी पर खरी भारत-रूस मैत्री के अनोखे स्वरूप की फिर से पुष्टि की। ..................[रूस
यात्रा – साझा विश्वास, नए क्षितिज के प्रमुख अंशों पर ई-बुक के लिए यहां क्लिक करें]