प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च से 03 अप्रैल, 2016 तक बेल्जियम, संयुक्त राज्य अमेरिका और सउदी अरब की तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में दिनांक 30 मार्च, 2016 को ब्रसेल्स पहुंचे।
उन्होंने प्रधान मंत्री चार्ल्स माइकल के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने बेल्जियम और भारत के बीच उत्कृष्ट संबंध और साझी समानताओं को रेखांकित किया क्योंकि ये दो परिपक्व लोकतंत्र विधि के शासन, संघवाद और बहुलतावाद के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने
वैश्विक अप्रसार उद्देश्यों को सुदृढ़ करने में साझा हित को भी रेखांकित किया............[ब्रसेल्स दौरा- मजबूती के साथ एकजुट: बहुमुखी अनुबंध के संबंध में ई-बुक के लिए यहां
क्लिक करें]