प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के प्रथम पड़ाव में 4 जून, 2016 को अफगानिस्तान के हेरात पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति अशरफ घनी के साथ हेरात में अफगानिस्तान-भारत दोस्ताना बांध (Afganistan-India Friendship Dam) का उद्धाटन किया। इस
अल्पावधि किंतु महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय स्थिति और द्विपक्षीय सहयोग के लिए भावी कार्यक्रम निर्धारित करने की दिशा में विचारों का आदान प्रदान किया................[पांच
दिन पांच राष्ट्र के संबंध में ई-बुक हेतु यहां क्लिक करें]