1974 के भूमि सीमा करार का प्रोटोकॉल (जिसे प्रोटोकॉल 2011 कहा जाता है) दोनों देशों के बीच भूमि सीमा से संबंधित बकाया मुद्दों के समाधान का मार्ग प्रशस्तो करता है। यह ऐतिहासिक करार सीमा को स्थिर एवं शांतिपूर्ण रखने तथा द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए अनुकूल माहौल सृजित करने में योगदान करेगा।