विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और मैक्सिकन उप विदेश मंत्री, राजदूत जूलियन वेंचुरा वलेरो ने आज टेलीफोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान कोविड-19 महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव के अलावा 70 वर्ष पुराने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और उन्हें मजबूत करने के अवसरों
पर चर्चा की गई। विदेश सचिव और उप विदेश मंत्री ने परस्पर हित के अनेक क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जिसमें 2021-22 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दोनों देशों की अस्थाई सदस्यता का मुद्दा भी शामिल था। दोनों पक्ष द्विपक्षीय और बहुपक्षीय
मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखने के लिए सहमत हुए।
नई दिल्ली
अगस्त 05, 2020