पाकिस्तान में इस्लामिक सहयोग संगठन को दिए भाषण में चीन के विदेश मंत्री द्वारा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का जिक्र किए जाने के संदर्भ में मीडिया के सवालों के जवाब में, आधिकारिक प्रवक्ता श्री अरिंदम बागची ने कहा:
"हम उद्घाटन सत्र के भाषण में चीन के विदेश मंत्री वांग यी द्वारा भारत का अनावश्यक जिक्र किये जाने को खारिज करते हैं।’
2.केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से जुड़े मामले पूरी तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं। ‘चीन सहित किसी भी देश को इस बारे में टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें समझना चाहिए कि भारत उनके आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक टिप्पणी करने से परहेज करता है।"
नई दिल्ली
मार्च 23,2022