छात्र पंजीकरण पोर्टल
विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले भारतीय छात्रों की अनुमानित संख्या लगभग 6.5 लाख है। मंत्रालय ने विदेशों में भारतीय छात्रों की संख्या, उनके पाठ्यक्रमों के बारे में आंकडे संग्रहित करने के प्रयोजन से और अधिक कारगार शिकायत निवारण प्रणाली सुकर करने
हेतु मंत्रालय जुलाई, 2015 में विदेशों में भारतीय छात्रों के स्वैच्छिक पंजीकरण के लिए एक पोर्टल (madad.gov.in/appconsular/welcomelink) शुरू किया। पोर्टल के माध्यम से छात्रों के संग्रहित आधार आंकडों आपात स्थिति में छात्रों से संपर्क करने में भी हमें सुकर करेगें।