राज्यसभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2012
दिनांक 05.08.2021 को उत्तर देने के लिए
आंध्र प्रदेश के लिए विदेशी सहायता
2012. श्री कनकमेदला रवींद्र कुमार:
क्या विदेश मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :
(क) क्या सरकार को देश भर में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान राहत के रूप में विदेशी सहायता की कोई खेप प्राप्त हुई है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ग) क्या सरकार ने कोविड से प्रभावित रोगियों को दी जाने वाली राहत के रूप में वर्ष 2021 के अप्रैल, मई और जून के महीने मे आंध्र प्रदेश राज्य को ऐसी विदेशी सहायता आवंटित की है;
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ड.) क्या सरकार ने आंध्र प्रदेश राज्य सरकार द्वारा विदेशी इकाई से प्राप्त ऐसी राहत के दुरूपयोग/दुर्विनियोजन के मामले पाए हैं/सामने आए है; और
(च) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इस संबंध में क्या कार्रवाई की गई है?
उत्तर
विदेश राज्य मंत्री
(श्री वी. मुरलीधरन)
(क) और (ख) दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में विदेशी सरकारों, निजी कंपनियों, विदेश स्थित भारतीय संस्थाओं आदि से कोविड से संबंधित विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण तथा दवाइयाँ प्राप्त हुईं। अप्रैल 2021 से अब तक 52 देशों से प्राप्त विदेशी सामग्री की खेप का ब्यौरा परिशिष्ट-1
में दिया गया है।
(ग) और (घ) आंध्र प्रदेश को आबंटित विदेशी खेप का उपलब्ध विवरण परिशिष्ट-2
में दिया गया है।
(ङ) और (च) आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा अन्य देशों से प्राप्त ऐसी सामग्री की खेप के दुरुपयोग/ दुर्विनियोजन की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
***